विधायक के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कंबल और मिठाई का वितरण

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बरही ।
बरही विधायक मनोज कुमार यादव के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकतार्ओं ने सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल और जनजागरण केंद्र में कम्बल और मिठाई का वितरण किया। यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के कार्यकतार्ओं ने जरूरतमंदों और बच्चों के बीच खुशियां बांटने का प्रयास किया। कार्यक्रम के तहत अनुमंडलीय अस्पताल में डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी की उपस्थिति में भर्ती मरीजों के बीच कम्बल का वितरण किया। इसमें विशेष रूप से एमटीसी और प्रसव कक्ष में रह रहे मरीज शामिल थे।

इसके अलावा जनजागरण केंद्र में मौजूद बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने हमेशा समाज के जरूरतमंद तबके की सेवा को प्राथमिकता दी है। उनके जन्मदिन पर यह कार्यक्रम उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। समाज में सेवा कार्यों के माध्यम से ही सच्ची खुशी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा समाजसेवा को प्राथमिकता देती है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, उपमुखिया मनोज कुमार उपाध्याय, राजकुमार यादव, ब्रह्मदेव यादव, अमित कुमार गौरव, मुन्ना यादव, सचिन यादव, इंद्रदेव यादव, पिंटू ठाकुर, दीपक भगत, और विशाल यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर कार्यकतार्ओं ने विधायक मनोज कुमार यादव के दीघार्यु और स्वस्थ जीवन की कामना की। यह कार्यक्रम न केवल विधायक के प्रति कार्यकतार्ओं के स्नेह और सम्मान को दशार्ता है, बल्कि समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है।

Share This Article