निशांत पर बीजेपी ने तेजस्वी से पूछा – डर लग रहा है क्या?

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। बिहार की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर हलचल तेज हो गई है। ऐसा लग रहा है कि बीजेपी अब पूरी तरह से उन्हें आगे लाने के पक्ष में है। पहले जदयू के नेता और मंत्री ही निशांत कुमार की सियासी एंट्री की बात करते थे, लेकिन अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी इस मुद्दे पर खुलकर बयान दे रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बाद अब बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि निशांत कुमार का नाम सामने आते ही कुछ लोग घबराने लगे हैं। उनका इशारा साफ तौर पर राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर था। तिवारी ने यहां तक कहा कि तेजस्वी यादव का “गेम ओवर” होने वाला है।

बीजेपी के इस बदले हुए रुख ने सियासी चर्चाओं को और हवा दे दी है। बक्सर में मीडिया से बात करते हुए मिथिलेश तिवारी ने कहा कि निशांत कुमार के राजनीति में आने का फैसला पूरी तरह से नीतीश कुमार और उनके परिवार का होगा, लेकिन इतना तय है कि उनकी चर्चा मात्र से ही कई लोग बेचैन हो गए हैं।

इधर, जदयू के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी में इस बात पर सहमति बन गई है कि निशांत कुमार जल्द ही राजनीति में कदम रखेंगे। अब केवल समय तय होना बाकी है कि इसकी आधिकारिक घोषणा कब की जाएगी। पूरी संभावना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निशांत कुमार जदयू में शामिल होंगे और पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते नजर आएंगे।

Share This Article