बीजेपी विधायक शैलेंद्र का बड़ा बयान, लालू-तेजस्वी को कहा बिखरती हुई नाव

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: साल 2025 की प्रवेश हो चुकी है, ऐसे में बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज हो चुका है। बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर तीखे प्रहार करते हुए आरजेडी को “बिखरती हुई नाव” करार दिया। शैलेंद्र ने कहा, “लालू यादव और तेजस्वी यादव की आपसी वर्चस्व की लड़ाई ने पार्टी को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है। तेजस्वी अब अपने पिता की परवाह नहीं करते, जिनसे उन्हें सब कुछ विरासत में मिला। यह साफ दिखता है कि बाप-बेटे में कोई तालमेल नहीं है।”

उन्होंने लालू-तेजस्वी पर सत्ता की भूख का आरोप लगाते हुए कहा, “ये लोग सत्ता पाने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं। नीतीश कुमार पर कोई दाग नहीं है, फिर भी ये भ्रम फैलाकर अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जनता अब जागरूक हो गई है और उन्हें उपचुनाव में जवाब दे चुकी है।”

विधायक शैलेंद्र ने दावा किया कि आरजेडी में अंदरूनी कलह चरम पर है और बड़ी टूट होने वाली है। “हमारे विधानसभा क्षेत्र में राजद के कई कार्यकर्ता और नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं। पार्टी का आधार खत्म हो रहा है। यह डर ही है, जो इन्हें दिग्भ्रमित बयान देने पर मजबूर कर रहा है। 2010 जैसी हालत फिर से आने वाली है,” शैलेंद्र ने जोर देकर कहा।

उन्होंने तेजस्वी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “जिस पिता ने तेजस्वी को सब कुछ दिया, आज वही पिता उनके लिए गौण हो गए हैं। यह देखकर दुख होता है कि राजनीति में रिश्तों का कोई मूल्य नहीं बचा।”

सीएम की छवि का बचाव शैलेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वच्छ छवि की प्रशंसा करते हुए कहा, “नीतीश कुमार देश के सबसे ईमानदार नेताओं में से एक हैं। विपक्ष के पास उनके खिलाफ बोलने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वे भ्रामक बयान देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन ये दांव अब नहीं चलेगा।” 

Share This Article