सिटी पोस्ट लाइव
पटना । राष्ट्रीय जनता दल की ओर से ऐसा सनसनीखेज दावा किया गया है कि बिहार की राजनीति का तापमान अचानक से बढ़ गया है। राजद ने कहा है कि अगर एग्ज़िट पोल सच होता है और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाती है, तो बिहार में तुरंत भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार को सीएम के पद से हटा देगी और अपना सीएम अगले 10 महीनों के लिए बना देगी। यह सनसनीखेज बयान राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दिया है।
जाहिर तौर पर इतना बड़ा बयान मृत्युंजय तिवारी ने बिना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इशारे के तो नहीं ही दिया होगा। बता दें कि एग्ज़िट पोल्स के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। राजद का दावा है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है, तो बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाने के अपने प्लान पर आगे बढ़ेगी और नीतीश कुमार को सीएम के पद से हटा दिया जाएगा। अभी तक राजद के इस दावे पर जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन देखना यह है कि बीजेपी और जदयू की ओर से इसका कैसे जवाब दिया जाता है।
शाहनवाज के बयान के बाद RJD ने JDU को लिया था आड़े हाथ
कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के प्रमुख नेता हैं और उनके नेतृत्व में महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन बिहार में पूरी तरह से एकजुट है और इस बार मजबूती से चुनाव लड़ेगा। आलम का मानना है कि इस चुनाव के बाद नीतीश कुमार की सरकार को इस्तीफा देना पड़ेगा, और एनडीए सरकार बनाने में सफल नहीं हो सकेगी।
वहीं, मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन सरकार में 17 महीने के कार्यकाल के दौरान, तेजस्वी यादव ने बतौर डिप्टी सीएम जनता का विश्वास जीता। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को यह स्वीकार करना पड़ा कि तेजस्वी ही महागठबंधन का चेहरा हैं। तिवारी ने बताया कि बिहार की 14 करोड़ जनता ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया है और उनके नेतृत्व में बिहार का विकास संभव है। 2020 में भी तेजस्वी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे, और इस बार भी वही प्रमुख चेहरा होंगे।