आरक्षण और बढ़ते अपराध पर BJP ने दी सफाई.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी  के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपने मंत्रियों से कहा कि एक अगस्त से शुरू हो रहे जन-सहयोग कार्यक्रम में बैठकर सिर्फ जनता की शिकायतें नहीं सुननी, बल्कि समस्याओं का हल भी निकालना है.उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में समस्याओं का हल निकालते हैं, वैसे ही हल की आशा बीजेपी कोटे के सभी मंत्रियों से है. उन्होंने  कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. हमें गर्व है कि हम उस दल के पदाधिकारी हैं.

इस बैठक में  केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.दिलीप जायसवाल ने कहा कि संगठन ही हमारा परिवार है. संगठन को मजबूत कर आगे बढ़ाने का दायित्व मिला है. हमें एकजुट होकर  मिलकर काम करना है.दिलीप जायसवाल ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष अफवाह फैला रहा है.बीजेपी शुरू से आरक्षण की पक्षधर रही है. इस मुद्दे पर बीजेपी सड़क से सदन तक राज्य सरकार का साथ देगी.

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार बिहार सरकार पूरी क्षमता से अपना पक्ष रखेगी. बड़े से बड़े वकील खड़ा करेंगे. आरक्षण को जो न्याय मिलना चाहिए, वह अवश्य मिलेगा. बढ़ते अपराध के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न पर दिलीप ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार से पहले अपराधियों को सत्ता का संरक्षण हुआ करता था. अगर अपराधियों में पुलिस का डर थोड़ा और बढ़ाने की आवश्यकता है तो उसे बढ़ा देंगे. एक सप्ताह में आपको पता चल जाएगा कि हम एक्सीलेटर दबाने जा रहे हैं.

Share This Article