लालू प्रसाद के डर से बीजेपी कर रही है नीतीश कुमार को बर्दाश्त : संजय यादव

RJD सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव का बड़ा बयान

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले संजय यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ लालू प्रसाद यादव के डर से नीतीश कुमार को अपने साथ रखे हुए है। वरना बीजेपी कभी भी उन्हें साथ नहीं रखती। उन्होंने कहा कि यह लालू प्रसाद यादव का प्रभाव और त्याग है कि 2010 को छोड़कर हर चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सबसे अधिक सीटें जीतकर विधानसभा में पहुंची है और सरकार भी बना चुकी है।

बिहार के विकास पर सरकार को घेरा

संजय यादव ने राज्यसभा में सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार को क्या मिला? उन्होंने पूछा कि राज्य में नए हवाई अड्डे कहां बनाए जाएंगे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने मखाना बोर्ड के गठन पर भी सवाल उठाया और विशेष पैकेज के बारे में जानकारी मांगी, जो प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किया गया था। उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री ने पूर्णिया में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी, लेकिन अब तक इस पर कोई प्रगति नहीं हुई है।

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर टिप्पणी

उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री का बिहार आगमन हो रहा है और उनका स्वागत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री जहां चाहें आ-जा सकते हैं, कोई रोक-टोक नहीं है, लेकिन उन्हें यह बताना होगा कि विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज का क्या हुआ? प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का हिसाब देना चाहिए कि आखिर वे वादे कहाँ तक पूरे हुए।

सुभाष यादव के बयान से भागे, सरकार पर निशाना

लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद के शासनकाल में किडनैपिंग के मामले मुख्यमंत्री आवास से सुलझते थे, इस पर संजय यादव ने कहा, “इन बातों को छोड़िए, जनता सब जानती है और आप भी जानते हैं।”

संजय यादव ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ प्रचार-प्रसार और इमेज मैनेजमेंट के सहारे चल रही है और इसका हारना निश्चित है।

Share This Article