सिटी पोस्ट लाइव
पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू यादव के द्वारा नीतीश कुमार को ऑफर दिए जाने पर कहा है कि लालू यादव को फोबिया हो गया है। नीतीश कुमार ने डाँटा भी है कि इस तरह की बात करना सब बंद करें, लेकिन जिन लोगों को बेशर्मी के साथ जलेबी का रस पीने का शौक होता है, उन्हें बेचैनी तो होगी ही।
लालू यादव को बहुत दिनों से जलेबी खाने को नहीं मिली है। उन्हें रह-रहकर सत्ता की याद आ जाती है। इन लोगों में सत्ता के लिए बेचैनी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सुशील कुमार मोदी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुशील कुमार मोदी का जयंती समारोह मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और सभी दल के लोग उनकी जयंती समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं।
सुशील मोदी में अद्भुत प्रतिभा थी। गठबंधन की सरकार चलाने का हुनर उन्होंने राजनीतिज्ञों को दिया। हम लोगों को भी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर कहा कि यह आदमी आउटडेटेड हो गया है।