लालू यादव और उनके परिवार पर भाजपा ने किया बड़ा हमला

लालू जी 2005 से पहले बिहार क्या था, और 2005 के बाद बिहार की स्थिति क्या है: भाजपा

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लालू यादव और उनके परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए सवाल उठाया। उन्होंने कहा,”लालू प्रसाद यादव जी, अब तो यह बताइए कि बेलागंज में उपचुनाव के दौरान आपका एमवाई समीकरण क्या हुआ! आपके जाने के बाद भी वहां कोई फायदा नहीं हुआ, आप वहां हार गए।” उन्होंने आगे कहा कि अब लालू यादव का कोई असर नहीं रह गया है। साथ ही दिलीप जायसवाल ने लालू से सवाल किया,”लालू जी, 2005 से पहले बिहार क्या था, और 2005 के बाद बिहार क्या हुआ! सामाजिक न्याय की परिभाषा क्या होती है!”

उन्होंने कहा बेलागंज में उपचुनाव चल रहा था, वहां की जनता पर तेजस्वी यादव पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने आगे कहा एम और वाई का वोट कहीं और गया था। उन्होंने अपने पिता लालू यादव का तबियत ख़राब होने के वाबजूद उन्हें उपचुनाव में उतारे थे। तेजस्वी को अब पता चल गया है कि उनका बिहार में अब कोई असर नहीं होने वाला है। उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि बिहार की जनता 2005 के पहले वाला बिहार को नहीं भुला पाई है। 

वह आगे कहते हैं,”क्या अब लालू जी यह कहेंगे कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा करेंगे! जिस दिन वह ऐसा करेंगे, उसी दिन उनकी राजनीति साफ हो जाएगी!” दिलीप जायसवाल के शब्दों में तीव्रता और विश्वास था, जैसे वह लालू यादव के परिवार की राजनीति को पूरी तरह बेनकाब करने के लिए तैयार हो! दिलीप जायसवाल का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और भाजपा समर्थक इसे एक बड़ी राजनीतिक लड़ाई के रूप में देख रहे हैं।

Share This Article