City Post Live
NEWS 24x7

एग्जिट पोल में राजस्थान-मध्यप्रदेश में  बीजेपी आगे.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव :  पांच राज्यों के चुनावों के नतीजे 3 दिसम्बर को आयेगें.लेकिन उसके पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं.कुछ  एजेंसियों के एग्जिट पोल  बीजेपी के पक्ष में हैनं तो कुछ इंडिया गठबंधन के पक्ष में. राजस्थान और मध्यप्रदेश में  बीजेपी आगे दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ में  बीजेपी पीछे है.तेलंगाना में भी पार्टी के लिए खोने को बहुत अधिक नहीं था.‘टाइम्स नाउ-ईटीजी’ के एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी 108 से 128 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है.कांग्रेस को 56 से 72 सीटों के साथ संतोष करना पड़ सकता है. जन की बात के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को राजस्थान में स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. एजेंसी ने बीजेपी को प्रदेश में 100 से 122 सीटे मिलने की बात कही है. कांग्रेस को 62-85 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है.

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार बीजेपी को मध्यप्रदेश में तमाम अनुमानों के उलट बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है. इस एजेंसी के अनुसार बीजेपी प्रदेश में 140 से 162 सीट जीत सकती है.कांग्रेस को 68 से 90 सीट मिलने की बात कही गई है. ‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी 45 प्रतिशत मतों के साथ 139 से 163 सीटें जीतती दिख रही है. यहां कांग्रेस को 38 प्रतिशत मतों के साथ 62-86 सीटों पर सिमट सकती है.

सभी एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को निराशा हाथ लगती दिख रही है. किसी भी सर्वे में बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले बढ़त नहीं दिखाई गई है. एबीपी-सीवोटर सर्वे एकमात्र ऐसी एजेंसी है जिसके परिणाम से बीजेपी की कुछ उम्मीद जगती दिख रही है. सर्वे में बीजेपी को 60 में से 36 से 48 सीट मिलने की बात कही गई है. इसके अलावा तेलंगाना में बीजेपी बिल्कुल लड़ाई से बाहर ही है. हालांकि, 60 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा में दो सर्वे में बीजेपी को 5 से 13 सीट जीतने की बात कही गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.