सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी साधने से बीजेपी की नींद उड़ गई है. बीजेपी के नेता लगातार सफाई दे रहे हैं. अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सामने आकर सफाई दी है. उन्होंने कहा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी और वह मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और 2030 तक यह सरकार चलेगी.उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, लोजपा (रा), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ेगी. उपचुनाव में साफ हो गया कि सीधी लड़ाई है और एनडीए को अपार बहुमत से जीत हासिल होगी.
शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ को लेकर कहा कि आरजेडी के नेता इस यात्रा को लेकर राजनीतिक मर्यादा तोड़ने वाले बयान दे रहे हैं. अगले चुनाव में आरजेडी को विपक्ष का दर्जा के लिए जरुरी सीटें भी नहीं मिलेगीं.नीतीश कुमार सुबह से शाम तक बिहार के लिए काम करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग मिल रहा है.बीजेपी और जेडीयू के नेता बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार अब किसी भी हाल में आरजेडी के साथ अब नहीं जानेवाले हैं.
उन्होंने जन-सुराज का नाम तो नहीं लिया लेकिन कई नई पार्टियों को लेकर कहा कि प्रत्येक चुनाव में कई नई पार्टियां आती हैं. इसे कोई कैसे रोक सकता है. लेकिन परिणाम तय है. हमारी गठबंधन ने बिहार का स्वरूप बदला है. आज बिहार में विकास की बयार बह रही है. नीतीश कुमार को सीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता.