सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी के नेताओं के चुनावी मंथन का सीक्रेट विडियो वायरल हो गया है.इस वीडियो में BJP नेता RJD सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को घेरने पर मंथन कर रहे हैं. बीजेपी के नेता इस बात पर मंथन करते दिखाई दे रहे हैं कि ‘लालू पर बोलना फायदेमंद रहेगा या तेजस्वी पर बोलने से ठीक रहेगा?बैठक में बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बीजेपी MLC एनके यादव समेत कई नेता मौजूद हैं.ये वीडियो भागलपुर सर्किट हाउस का बताया जा रहा है.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद बिहार BJP के नेता सर्किट हाउस पहुंचे थे. चर्चा के दौरान नेताओं ने इस बात पर मंथन किया कि चुनाव में लालू पर ज्यादा हमले करने हैं या फिर तेजस्वी यादव को घेरना है.इस पर सम्राट चौधरी ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘लालू प्रसाद यादव पर हमला करना ज्यादा ठीक रहेगा, तेजस्वी पर हमको नहीं बोलना है. लालू यादव पर हमला कर ज्यादा राजनीतिक लाभ उठाया जा सकता है.’ इसके बाद गिरिराज सिंह कहते हैं कि ‘हमने कुछ गलत बोल दिया क्या?’
गौरतलब है कि PM मोदी ने अपने भाषण में एकबार भी तेजस्वी यादव का जिक्र नहीं किया.उन्होंने वगैर नाम लिए सिर्फ लालू यादव पर निशाना साधा.उन्हें चारा चोर और भ्रष्टाचारी बताया.मोदी ने अपने भाषण में 6 बार जंगलराज और 3 बार कांग्रेस का जिक्र कर घेरा। कहा- ‘पहले छोटे किसानों का हक बिचौलिये हड़प लेते थे, लेकिन ये मोदी है, नीतीश जी हैं, जो किसानों का हक किसी को नहीं खाने देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबादी के जंगल राज की चर्चा की.