City Post Live
NEWS 24x7

BJP को हराने का प्रशांत किशोर का फार्मूला?

'4 तरह के हिंदुओं को एक कर लो, हार जाएगी BJP', जन सुराज अभियान का यहीं है असली मकसद.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार  प्रशांत किशोर का  जन सुराज अभियान लगातार जारी है. प्रशांत किशोर ने बीजेपी को हारने का फार्मूला ढूढ़ लिया है.अपने  दो दिवसीय यात्रा पर सुपौल पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी  के खिलाफ आप मुस्लिम समुदाय के लोग जितनी शिद्दत से लड़ रहे हैं, उतनी ही शिद्दत से आधे से ज्यादा हिंदू लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस देश में 36 प्रतिशत वोट आया है. 2019 में 37 प्रतिशत वोट आया था. आज देश में 80 प्रतिशत हिन्दू रहते हैं, अगर 80 में 36 प्रतिशत वोट आया तो इसका मतलब है, आधे से अधिक हिंदुओं ने बीजेपी  को अभी तक स्वीकार नहीं किया. देश में ये कौन हिन्दू हैं? इनको पहचानिए. यही हिंदू एकजुट हो जाएंगे तो बीजेपी  को हराया जा सकता है.

 

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में आप देख रहे हैं कि कोई यादव है, कोई दलित है, या कोई पंडित है. इसी तरह विचारधारों को मानने वाले हिंदू हैं. ये चार प्रकार के हिंदू कौन हैं, जो बीजेपी  के खिलाफ वोट कर रहे हैं? पहले वो हिंदू हैं, जो गांधी को मानने वाले हिन्दू हैं, वो चाहे बनिया हैं, ब्राह्मण हैं या कुशवाहा हैं, वो बीजेपी  को नहीं मानते हैं.। दूसरे आंबेडकर को मानने वाला हिन्दू हैं, वो चाहे किसी भी जाति का हिन्दू हो, वो बीजेपी  को नहीं मानते. तीसरा हिंदू कम्युनिस्ट विचारधारा को मानने वाले हैं, वो भी बीजेपी  से साथ नहीं है. चौथे पुराने समाजवादी, जो लोहिया को मानने वाले हिन्दू हैं, वो भी बीजेपी के साथ नहीं है.

 

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीजेपी  को हराने का प्लान बताते हुए कहा कि इन चारों विचारधारा को मानने वाले हिन्दुओं के साथ अगर आपने सामाजिक-राजनीतिक गठजोड़ बनाया तो आप 70 हो जाएंगे और बीजेपी 30 हो जाएगी. यही बीजेपी से लड़ने का तरीका और हथियार होगा.प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं बिहार में इसी तरह सामाजिक-राजनीतिक गठजोड़ बनाने की कोशिश कर रहा हूं. आधे से ज्यादा, जो भाजपा के खिलाफ खड़े हैं, उसके साथ मुसलमानों का सामाजिक-राजनीतिक गठजोड़ बने, तभी भाजपा को शिकस्त दी जा सकती है. यही जन सुराज अभियान का मकसद है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.