ट्रैक्टर की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर दर्दनाक मौत

कर्मनाशा नेशनल हाईवे-19 पर हुआ हादसा

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

कैमूर। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कर्मनाशा नेशनल हाईवे-19 पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्मनाशा निवासी राकेश कुमार गुप्ता (उम्र करीब 30 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। शव को एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

एनएचएआई के कर्मी प्रवेश कुमार ने जानकारी दी कि बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद शव को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कृष्णकांत ओझा ने बताया कि एनएचएआई विभाग द्वारा एक मृत शरीर अस्पताल लाया गया था। मृतक की पहचान राकेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है, जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई है।

Share This Article