सिटी पोस्ट लाइव
समस्तीपुर। बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक पर बेगूसराय की ओर से आ रही एक बस ने 55 वर्षीय बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक तेज गति से बस लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा। इस दौरान, शंकर चौक के पास सड़क पार कर रही एक महिला और एक बच्ची को भी बस ने कुचल दिया, जिससे महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें इलाज के लिए तुरंत समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला शंकर चौक के पास की रहने वाली बताई जा रही है, जबकि बच्ची का इलाज अस्पताल में जारी है। बाइक सवार मृतक की पहचान बाजितपुर गांव के निवासी रामानंद सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद भाग रही बस को ग्रामीणों की मदद से जयपुर थाना पुलिस ने सातनपुर चौक पर पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने NH-28 पर समस्तीपुर-बेगूसराय मुख्य मार्ग को शंकर चौक के पास घंटों जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।