सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज राज्य भवन में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सुबह 11:00 बजे होगा, जिसमें पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उनके सभी कैबिनेट मंत्री, पटना हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश और राज्य के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।
आरिफ मोहम्मद खान को केंद्र सरकार ने बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया है, जबकि बिहार के वर्तमान राज्यपाल को केरल का राज्यपाल बनाया गया है। इस समारोह के दौरान बिहार में नए नेतृत्व की शुरुआत की उम्मीदें जताई जा रही हैं, और यह राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। राज भवन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है, ताकि शपथ ग्रहण समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। प्रशासन की तैयारी और राज्य के नए राज्यपाल के आगमन से बिहार में एक नई दिशा का अहसास हो रहा है।
इस ऐतिहासिक क्षण में बिहारवासियों की उम्मीदें और राज्य की भविष्यवाणी नई राह पर जा सकती है। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कल लालू आवास पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से हुई। यह मुलाकात नववर्ष के शुभ अवसर पर हुई, और राज्यपाल ने राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन की भी शुभकामनाएं दी। इस सजीव और भावुक मौके पर, राज्यपाल ने लालू प्रसाद यादव को भी नववर्ष की बधाई दी।
Read Also: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने लालू से की मुलाकात, नववर्ष और जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
लालू परिवार के सदस्य भी वहां उपस्थित थे, और यह मुलाकात एक पारिवारिक और स्वागतपूर्ण वातावरण में हुई थी। राज्यपाल के चेहरे पर गहरी विनम्रता और सम्मान की झलक थी, जो इस मौके को और भी विशेष बना रही थी। इस मुलाकात से यह स्पष्ट हो रहा था कि राज्य के विकास के लिए राजनीतिक परिवारों के बीच सहयोग और सम्मान का एक नया युग शुरू हो सकता है।