बिहार में निवेश की लहर, ‘इन्वेस्ट इन बिहार’ हैशटैग पूरे देश में नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड़

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार उद्योग विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव बंदना प्रेयसी ने राज्य में हो रहे ऐतिहासिक निवेश को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “इन्वेस्ट इन बिहार” हैशटैग पूरे देश में नंबर 1 पर है और राज्य में अब तक 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये का MOU के द्वारा साइन किया जा चुका है।

सचिव ने यह भी बताया कि 17 कंपनियों ने 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इनमें से सबसे ज्यादा निवेश रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में हुआ है, जिसमें 17 कंपनियों ने 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का MOU साइन किया है। जनरल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 55 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जबकि फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में 13 हजार 600 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

इसके अलावा, पर्यटन क्षेत्र में 2900 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आया है और स्वास्थ्य क्षेत्र में 3360 करोड़ रुपये का MOU हुआ है। सचिव ने कहा, “यह निवेश राज्य के विकास के लिए बड़ी बडी शुरुआत है और अगले एक साल में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।”

सचिव ने यह भी उल्लेख किया कि टाटा द्वारा स्किल डेवलेपमेंट के लिए 1200 करोड़ रुपये का MOU साइन किया गया है, जिसमें से टाटा का योगदान 400 करोड़ रुपये का होगा। वहीं, टेक्सटाइल्स और प्लास्टिक रबर सेक्टर में भी महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिसमें टेक्सटाइल्स में 1300 करोड़ और प्लास्टिक रबर में 665 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।

उन्होंने यह भी बताया कि अडानी ग्रुप के साथ MOU अभी नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने इस संबंध में घोषणा की है और जल्द ही काम शुरू होगा। इसके साथ ही, राज्य में 1,800 एकड़ जमीन पहले से उपलब्ध है और जल्द ही गया से 1600 एकड़ और जोड़ने की योजना है। हाजीपुर और भागलपुर में भी बड़े निवेश प्रस्ताव हैं, जहां 1,100 और 800 एकड़ की ज़मीन पर काम शुरू होगा।

सचिव ने यह भी कहा, “पिछले निवेश में 50,580 करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए थे, जिसमें 278 यूनिट्स के लिए थे, जिनमें से 244 यूनिट्स 38,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ धरातल पर उतर चुके हैं।” यह निवेश बिहार को आर्थिक रूप से और मजबूत बनाएगा, जो राज्य के हर नागरिक के लिए एक खुशहाल भविष्य की ओर इशारा करता है।

Share This Article