नीतीश कुमार को PM पद के योग्य नहीं मानते बिहारी बाबू.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  बतौर पीएम उम्मीदवार बिहार के सीएम  नीतीश कुमार  बिहारी बाबू को पसंद नहीं हैं.उन्होंने कहा है  कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं और बनर्जी पार्टी की अध्यक्ष हैं. सिन्हा ने कहा कि ऐसे समय में जब हमारे पास राष्ट्रपति के रूप में एक महिला हैं, तो प्रधानमंत्री के रूप में भी एक महिला ही हो तो ठीक रहेगा. ममता बनर्जी जैसी तेजतर्रार नेता, जिनके पास जनाधार है, इस स्थिति में उपयुक्त रहेंगी.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘हमारे पास युवा और प्रतिभावान राहुल गांधी हैं, जिनमें देश अपना भविष्य देखता है. हमारे पास आधुनिक समय के चाणक्य शरद पवार हैं और निश्चित रूप से हमारे पास तेजतर्रार जननेता ममता बनर्जी हैं. इसके विपरीत, भाजपा के नेतृत्व वाले राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा कोई नहीं है.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘प्रधानमंत्री को ‘घमंडिया’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर हमारे गठबंधन का मजाक उड़ाना शोभा नहीं देता है. भ्रष्टाचार पर चोट करने का दावा करनेवाले पीएम की पार्टी ने उन लोगों से गठबंधन में लिया है जिन लोगों पर प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.’

Share This Article