बिहार की अंडर-16 क्रिकेट टीम की विजय, पटना एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार की अंडर-16 क्रिकेट टीम ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप फाइनल में त्रिपुरा को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टीम की इस शानदार जीत के बाद पटना एयरपोर्ट पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने टीम का शानदार स्वागत किया। टीम के कप्तान प्रीतम राज और कोच राजू कुमार ने इस सफलता का श्रेय टीम की कड़ी मेहनत और बीसीए के समर्थन को दिया।

अंडर 16 के कैप्टन प्रीतम राज और बीसीए कोच राजू कुमार ने कहा कि, टीम की कड़ी मेहनत और बीसीए के सपोर्ट के कारण यह जीत हासिल हुई है।

इस जीत से बिहार क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है और यह टीम आने वाले वर्षों में और भी सफलता की उम्मीदों को जन्म देती है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टीम का स्वागत और सम्मान उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।

बता दें भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में बिहार ने त्रिपुरा को 133 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सोमवार को हुए इस मैच में बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 92.2 ओवर में 279 रन बनाए। बिहार की ओर से सार्थक झा ने 90 और मोहित कुमार ने 63 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दूसरी पारी में बिहार ने 92 ओवर में 208 रन बनाकर त्रिपुरा को जीत के लिए 331 रन का विशाल लक्ष्य दिया।

त्रिपुरा की टीम पहले पारी में 55 ओवर में केवल 157 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में त्रिपुरा की टीम 80.4 ओवर में 198 रन पर सिमट गई। बिहार की ओर से मोहित कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए, जबकि कप्तान प्रीतम राज और सत्यम ने दो-दो विकेट लिए। आर्यन और अनिमेष ने एक-एक विकेट लिया। बिहार के कप्तान प्रीतम राज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। वहीं यह ऐतिहासिक जीत बिहार क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिसमें उनकी शानदार टीमवर्क और प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया।

Share This Article