बिहार को मिलने जा रहा है 225 KM लंबा एक्सप्रेस, बगहा से यूपी जाना होगा आसान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के  बगहा से आरा तक 225 किलोमीटर लंबा  नारायणी-गंगा कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे  बनने जा रहा है.इस परियोजना पर लगभग 15450 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जिसमें से 3950 करोड़ रुपये किसानों की जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे. लगभग 15,450 करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च होंगे. बिहार सरकार ने इसका प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले इस पर काम भी शुरू हो जाने की उम्मीद है. 

वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार के अनुसार में डबल इंजन सरकार होने के कारण इंफ्रास्ट्रक्चर की तमाम योजनाएं बिहार को मिल रही हैं. इसी कड़ी में राज्य के उत्तर से दक्षिण के बीच सड़क संपर्क सुविधा को और बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है, जिसको देखते हुए नए ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर के तौर पर नया रूट बनाने की तैयारी की जा रही है.उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कॉरिडोर पश्चिम चंपारण के बगहा से गुजरने वाले एनएच-727 से होकर एनएच-119 (ए) से जुड़ेगा और इसका विस्तार भोजपुर जिले तक होगा.

सांसद ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा नारायणी-गंगा कॉरिडोर का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. राज्य सरकार जो प्रस्ताव भेजने जा रही है इसके तहत इस कॉरिडोर के तहत भोजपुर के पातर में यह कॉरिडोर शुरू होकर, पटना-आरा-सासाराम हाईस्पीड कॉरिडोर एनएच 119 (ए) से जुड़ जाएगा.इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बगहा से आरा होते हुए सासाराम और वाराणसी कोलकाता होते हुए उत्तर प्रदेश ओर आगे की यात्रा आसान हो जायेगी. राज्य के उत्तर-पश्चिम कोने से सीधी कनेक्टिविटी दक्षिण-पश्चिम कोने से हो जाएगी.

Share This Article