सिटी पोस्ट लाइव : बिहार राज्य बार काउंसिल के 25 सदस्यों को चुनने के लिए आज बुधवार को अधिवक्ता मतदान करेंगे. कुल 157 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में कुल 158 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.मतों की गिनती 27 दिसंबर से बार काउंसिल में होगी. इस चुनाव में बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, रंजन कुमार झा, धर्मनाथ प्रसाद यादव, मोहम्मद सैदुल्ला, प्रेम नाथ ओझा, प्रेम कुमार झा, शर्मा चंद्र शेखर उपाध्याय, राजीव शरण, जितेंद्र नारायण सिन्हा, अल्का पांडे, पंकज कुमार, जयप्रकाश सिंह, नीलिमा सिन्हा, विधि पत्रकार देव कुमार पांडेय व अनेक निवर्तमान सदस्यों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
चुनाव पर नजर रखने के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश चन्द्र मोहन प्रसाद को इाब्जर्वर बनाया गया है. आधे दर्जन वकीलों को को-आब्जर्वर्स भी बनाए गए हैं. निष्पक्ष चुनाव के लिए को-आब्जर्वर्स अरविंद उज्ज्वल और मुकेश कुमार को सहरसा,मधेपुरा व सुपौल भेजा गया है. को-आब्जर्वर्स शम्भु शरण सिंह और द्विवेदी सुरेंद्र (बीसीआई) को बेतिया, बगहा, नरकटियागंज एवं बाल्मीकिनगर भेजा गया है. प्रत्यूष प्रताप सिंह को खगड़िया, बांका एवं मुंगेर भेजा गया है. धनन्जय कुमार को मुज्जफरपुर एवं मोतिहारी में तैनात किया गया है.मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है.