सिटी पोस्ट लाइव
पटना: राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार आज बिहार एयरपोर्ट पहुंचे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए, बिहार का सीएम कैसा हो, कन्हैया कुमार जैसा हो। इस दौरान वहां मौजूद पत्रकार भी हैरत में पड़ गए कि यह क्या हो रहा है, लेकिन इन नारों के बीच कन्हैया कुमार मुस्कुराते रहे। कन्हैया ने बिहार का सीएम कैसा हो कन्हैया कुमार जैसा हो वाला नारा लगा रहे नेताओं-कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश नहीं की। इससे साफ़ है कि लगता है कि कन्हैया कुमार के दिल में भी ख्वाहिश हिलोरे ले रही है।
सीएम की कुर्सी पर कन्हैया कुमार की नज़र टिक गई है। बता दें कि बिहार के चुनावी मैदान में कूदने के लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया पटना पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर उनका जमकर स्वागत किया गया और कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो कन्हैया कुमार जैसा हो। हालांकि, कन्हैया कुमार आज 1:00 बजे प्रेस को संबोधित करेंगे, लेकिन इससे पहले ही खबर आ रही है कि कन्हैया कुमार बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि कन्हैया कुमार 2019 में बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई कैंडिडेट के तौर पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि, वे चुनाव हार गए थे और बाद में सीपीआई को छोड़कर कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली थी।
इसके बाद पिछला लोकसभा चुनाव कन्हैया कुमार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और बीजेपी के मनोज तिवारी के हाथों एक लाख 38 हज़ार वोटों से चुनाव हार गए। अब कन्हैया कुमार बिहार के चुनावी दंगल में उतर गए हैं। कन्हैया कुमार बिहार की किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह तो साफ़ नहीं हुआ है लेकिन वे बिहार में 16 मार्च से 14 अप्रैल तक बिहार को नौकरी दो यात्रा निकालने जा रहे हैं। इसमें वे 20 जिलो में जाएंगे और लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। यह यात्रा पूर्वी चंपारण के गांधी आश्रम से शुरू होकर पटना तक जाएगी। तो देखना यह है कि कन्हैया कुमार अब बिहार की राजनीति में क्या गुल खिलाते हैं।