सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे के जनाजे में शामिल होकर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने न केवल जनाजे में शिरकत की, बल्कि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में भी साथ दिया।
राज्यपाल ने शकील अहमद खान के बेटे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए शोक संतप्त परिवार के साथ रहकर उन्हें ढांढस बंधाया। पहले पटना के हज भवन में पार्थिव शरीर रखकर नमाज़ अदा की गई, और फिर उसे पटना के वेटरनरी ग्राउंड स्थित कब्रिस्तान ले जाया गया।
इस दुखद घटना ने न केवल शकील अहमद खान और उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया, बल्कि सभी को जीवन की नश्वरता का एहसास भी कराया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की इस भावनात्मक शिरकत से यह साफ हो गया कि उन्होंने इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ा होने का संदेश दिया है।