सिटी पोस्ट लाइव
पटना: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी शाहनवाज़ आलम को सोच-समझकर बोलने की नसीहत दे डाली है। अखिलेश सिंह ने कहा है कि बिहार में लालू प्रसाद यादव की ताकत से कोई इंकार नहीं कर सकता है, इसलिए कांग्रेस के बिहार के प्रभारी शाहनवाज़ आलम को सोच-समझकर बोलना चाहिए।
बता दें कि शाहनवाज़ आलम ने हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को खरी-खरी सुनाते हुए कहा था कि हम अब फटा नोट नहीं चलाने वाले। मतलब कि वैसी सीटें नहीं लेने वाले जिन पर जीतने की संभावना कम है। शाहनवाज़ आलम ने यहां तक कह दिया था कि लालू की पार्टी राजद के लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजह से ही राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। इस विवाद पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ ही खड़े दिखे। अखिलेश सिंह ने सिटी पोस्ट लाइव से विशेष बातचीत में यह बात कही।
अखिलेश सिंह ने प्रभारी शाहनवाज़ आलम को सोच-समझकर बोलने की नसीहत देते हुए कहा कि यह सही नहीं है कि राजद के लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजह से कांग्रेस की केंद्र में सरकार नहीं बन पाई। अखिलेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्या हुआ, मध्य प्रदेश में क्या हुआ, दूसरे राज्यों में क्या हुआ। अखिलेश सिंह ने प्रभारी शाहनवाज़ के दो डिप्टी सीएम के मांग का भी समर्थन नहीं किया और कहा कि पहले बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेंकना है, इसके बाद इन सारे मुद्दों पर मिल-बैठकर फ़ैसला किया जाएगा।
अखिलेश सिंह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के उस बयान पर भी उनका बचाव करते दिखे, जिसमें लालू ने कहा था कि राहुल गांधी की बजाए टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को आगे आकर गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए। अखिलेश सिंह ने कहा कि लालू यादव मज़ाकिया स्वभाव के हैं। वे मज़ाक उड़ा रहे थे। लालू को पता है कि कांग्रेस के बिना बीजेपी को हराया नहीं जा सकता। अखिलेश सिंह ने इसे लेकर पूरा आत्मविश्वास जताया कि लालू कांग्रेस को 70 से ज़्यादा सीटें देंगे और राजद और कांग्रेस साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेगी।