सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना के ज्ञान भवन में बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा 19-20 दिसंबर को “बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024” का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व होने जा रहा है और इसे “कर्टन रेज़र” के तौर पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा ने कहा, “19 और 20 तारीख को कई देशों के निवेशक पटना आ रहे हैं। बिहार में उद्योग के क्षेत्र में बदलाव हो रहा है। इन्वेस्टर्स के साथ वार्तालाप की योजना बनाई गई है, जिसके बाद वे बिहार में निवेश करेंगे।”
मंत्री नितीश मिश्रा ने उद्योग क्षेत्र के विस्तार पर जोर देते हुए कहा, “इंडस्ट्रियल कोरिडोर व नए क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। जबकि, सात नए जिलों में औद्योगिक क्षेत्रों की तलाश की जा रही है। हम हर क्षेत्र में संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं और सभी मंत्रालयों के साथ प्रस्तावों पर सहमति बनी है।”
मंत्री ने यह भी कहा, “बिहार कुछ कारणों से पिछड़ गया था, लेकिन अब नई नीतियों के साथ हम आगे बढ़ने जा रहे हैं। निवेशक जो बिहार में आना चाहते हैं, उनसे बातचीत की जाएगी। हमारा पूर्ण प्रयास रहेगा कि बिहार में ऐसा वातावरण बने, जिसमें हर घर में काम मिल सके। इसके लिए हम सभी मंत्रालयों और विभागों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”