बिहार बजट: 3 लाख करोड़ की योजनाओं से रोजगार और महिला उत्थान में होगा बड़ा बदलाव

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के आगामी बजट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सुत्रों के जानकारी के अनुसार, इस बार बिहार का बजट 3 लाख करोड़ रुपये से ऊपर का होगा। यह बजट राज्य के विकास के लिहाज से एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तैयार हो रहे इस बजट में रोजगार सृजन और महिला उत्थान को प्रमुख प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार की योजना है कि इस बजट का इस्तेमाल बिहार के हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए किया जाए।

जानकारी के अनुसार, सभी विभागों से प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और अब उन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दिशा में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। बजट में विशेष ध्यान शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र पर भी दिया जाएगा, और इन क्षेत्रों के बजट आकार को बढ़ाया जाएगा।

इस बजट का उद्देश्य बिहार की सामाजिक और आर्थिक संरचना को मजबूत करना है, ताकि राज्य के हर नागरिक को बेहतर जीवन मिल सके। बता दें बिहार विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में आयोजित होने वाला है, जहां इस ऐतिहासिक बजट को प्रस्तुत किया जाएगा। सम्राट चौधरी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,”हमारे लिए यह बजट एक नई शुरुआत है, जो बिहार के हर वर्ग के विकास की दिशा को आगे बढ़ाएगा”।

Share This Article