बिहार बंद के दौरान हंगामा, पप्पू यादव समेत 15 लोगों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार बंद के दौरान पटना में हुए हंगामे, तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में पटना पुलिस ने निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने बंद के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, लोगों से मारपीट की और हंगामा किया। सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस ने घटना के दौरान हुई तोड़फोड़ और हंगामे को लेकर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। बता दें पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आज (12 जनवरी) को बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया था। इस बंद का प्रभाव पटना, मोतिहारप, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार समेत कई जिलों में देखने को मिला। पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना के अशोक राजपथ पर बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

पटना में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और माहौल बिगाड़ दिया। ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टियों ने भी इस बंद का समर्थन किया। प्रदर्शन के दौरान टायर जलाए गए और सड़कों को जाम कर दिया गया था। इस पूरे मामले को लेकर शहर में तनाव बढ़ गया है, और आम जनता इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है। पुलिस अब जांच में जुटी है और दोषियों को पकड़ने के लिए त्वरित कदम उठा रही है।

Share This Article