सिटी पोस्ट लाइव :बीजेपी विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने आउटसोर्सिंग से हो रही नियुक्तियों में बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाया है.समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर जब स्वयं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से कर रहे फिर भी मुख्यमंत्री चुप हैं. सिन्हा ने कहा कि विधानसभा में जिस तरह से आउटसोर्सिंग से नियुक्ति प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है, वह पूरी तरह से गलत है.
विजय सिन्हा ने कहा कि पहले ही उस कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया था, बावजूद इसके फिर से सरकार उसे आउटसोर्सिंग का जिम्मा देकर नियुक्ति घोटाला करवाना चाह रही है. जो समिति बनाई गई है, उसमे भी नियमों की अनदेखी की गई है. जनता सब कुछ देख रही और समय आने पर सबक सिखाएगी.RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के विवादास्पद बयान पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग सनातन धर्मावलंबियों को अपमानित कर अपनी धर्मनिरपेक्षता और तुष्टीकरण की राजनीति को पुष्ट करने में लगे हैं.जगदानंद को राजद ने अपमानित कर बाहर निकाला था. बावजूद वे उसी पार्टी के गुणगान में लगे हैं. भ्रष्टाचारियों से गलबहियां कर रहे हैं. जगदानंद से अच्छे तो उनके पुत्र हैं, जिन्होंने अपने स्वाभिमान के लिए पद और सरकार को लात मार दी.