लालू परिवार को कोर्ट से बड़ी राहत, सबको मिली जमानत.
व्हिल चेयर पर कोर्ट पहुंची मिसा भारती, नौकरी के बदले जमीन मामले में हुई कोर्ट में पेशी.
सिटी पोस्ट लाइव : नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को अंतरिम जमानत दे दी है. जब शुक्रवार को लालू परिवार की कोर्ट में पेशी की बारी आई तो राबड़ी देवी और मीसा भारती को देखकर लोग हैरान रह गए. पुलिस सुरक्षा के बीच एक ओर जहां राबड़ी देवी आगे-आगे पैदल चल रही थीं, वहीं बेटी मीसा भारती व्हील चेयर पर दिखीं. इस नजारे को देख सभी दंग रह गए.
ईडी ने इस मामले में 4751 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. लैंड फॉर जॉब मामले मे ईडी की ये पहली चार्जशीट है.इस मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कुल सात को आरोपी बनाया है. सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा था कि आरोपी अमित कात्याल ने वर्ष 2006-07 में एके इन्फोसिस्टम नामक कंपनी का गठन किया था. कंपनी आइटी से जुड़ी हुई थी. ईडी ने अदालत को बताया था कि कंपनी ने वास्तविक रूप से कोई व्यापार नहीं किया बल्कि कई भूखंड खरीदे. इनमें से एक भूखंड नौकरी के बदले जमीन घोटाले से हासिल किया गया.
Comments are closed.