सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार स्वास्थ्य समिति की सीएचओ परीक्षा का एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया कि इस परीक्षा के दौरान 100 करोड़ रुपये की डील हुई थी। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने जांच के बाद यह बात उजागर की। माफिया के मुख्य आरोपी रवि भूषण के पास खुद ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने वाली एक कंपनी है। रवि भूषण के इस कंपनी के बारे में ईओयू ने कंपनी ऑफ रजिस्ट्रार से पूरी जानकारी मांगी और इसके लिए पत्र भी भेजा है।
वहीं जांच के दौरान दूसरा बड़ा खुलासा हुआ कि माफियाओं ने तीन ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर अपनी मशीनरी लगा दी थी। इन केंद्रों पर माफिया ने पहले से ही कंप्यूटर और डिवाइस सेट कर दिए थे, ताकि परीक्षा में फर्जीवाड़ा किया जा सके। कल रात ईओयू की छापेमारी के दौरान पटना में एक कमांड सेंटर का खुलासा हुआ, जहां से माफिया पूरे ऑनलाइन परीक्षा घोटाले को चला रहे थे। वहां से कई एडमिट कार्ड, कंप्यूटर डिवाइस और 60 से अधिक कंप्यूटर बरामद किए गए हैं।
माफियाओं ने इन तीनों परीक्षा केंद्रों को पहले ही खरीद लिया था और उनके मालिकों को लाखों रुपये दिए थे। माफिया के इन कर्मियों ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। इस घोटाले का मास्टरमाइंड रवि भूषण, जो नालंदा का रहने वाला है, अभी भी फरार है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, और इसे लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है।