सिटी पोस्ट लाइव : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण देश के मैदानी भाग में पछुआ की गति में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. बिहार में मौसम काफी तेजी से बदल रहा है.निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में पूर्व एवं उत्तर दिशा में आगे बढ़कर बांग्लादेश की ओर से जाने के आसार बन रहे हैं. अगले तीन दिनों में मौसम में काफी बदलाव आने की उम्मीद है.पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सबसे ज्यादा बदलाव सुबह-शाम के तापमान में देखा जा रहा है. सूर्यास्त के बाद तापमान में अचानक गिरावट देखी जा रही है.
शनिवार को राज्य में सर्वाधिक तापमान 34.1 डिग्री सेल्सिसय रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान गया में 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री एवं औसत न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.राजधानी में मौसम शुष्क रहा. सुबह में मौसम सामान्य रहा, लेकिन बारह बजे के बाद उमस काफी बढ़ गई. धूप में भी काफी तीखापन बढ़ गया.शाम को छह बजे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. मात्र दो घंटे के अंदर शाम को तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
Comments are closed.