बिहार BJP में बड़ा बदलाव, 16 नए चेहरों को मिली जिम्‍मेदारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा, BJP) ने 2024 लोकसभा चुनाव की  तैयारी तेज कर दी है. बुधवार को राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  सम्राट चौधरी (Samrat chaudhary) ने बैठक की. बैठक के बाद राज्य में भाजपा पदाधिकारियों के नए नामों की घोषणी की गई है.बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के 17 प्रकोष्ठ के संयोजक, सह संयोजक और प्रभारी की घोषणा की. मनोनीत किए गए 17 प्रकोष्ठ में संयोजक और सह संयोजक में सिर्फ कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण सिंह अपनी कुर्सी बचा पाएं.16 प्रकोष्ठ में संयोजक और सह संयोजक का दायित्व नए कार्यकर्ताओं को दिया गया है.

पदाधिकारियों की बैठक से पहले बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक वीडियो भी जारी किया. वीडियों में प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार जदयू के कार्यकर्ताओं को ठगने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक हैसियत समाप्त हो गयी है. इससे पहले बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर प्रदेश से अपराधियों के साफाए की बात कही थी.आइएनडीआइए को घमंडिया गठबंधन बताते हुए चौधरी ने नीतीश के साथ-साथ लालू पर भी हमला बोला था.

 

Share This Article