भोजपुर जिला क्रिकेट लीग: एक्सट्रीम 11 क्रिकेट क्लब ने 44 रनों से दर्ज की जीत

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

भोजपुर। जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एक्सट्रीम 11 क्रिकेट क्लब ने बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू को 44 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह रोमांचक मुकाबला महाराजा कॉलेज की टर्फ विकेट पर खेला गया।

पहली पारी: एक्सट्रीम 11 क्रिकेट क्लब का सधी हुई बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एक्सट्रीम 11 क्रिकेट क्लब की टीम ने 35 ओवर में 10 विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम के लिए सौरभ जी ने 40, अजीत ने 31, विपुल ने 24, प्रकाश ने 21, आशुतोष ने 17, राहुल ने 18 और गौतम ने 15 रनों की अहम पारियां खेलीं।

बिहिया क्रिकेट अकादमी ब्लू की ओर से गेंदबाजी में शिवम सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि हृदयानंद ने 3 विकेट झटके। मृत्युंजय और प्रवीण को 1-1 सफलता मिली।

दूसरी पारी: बिहिया क्रिकेट अकादमी की बल्लेबाजी लड़खड़ाई

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहिया क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवर में मात्र 94 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से हृदयानंद ने सर्वाधिक 28, अमर ने 21, आशीष ने 13 और प्रवीण ने 12 रन बनाए।

एक्सट्रीम 11 क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी बेहद प्रभावशाली रही। समरेश सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6.1 ओवर में मात्र 10 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि गौतम ने 3 विकेट चटकाए।

मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू), बिहार एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह, पूर्व हेमन ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्र प्रकाश नारायण, लीग संयोजक आकाश कुमार और कुमार विजय सहित विभिन्न क्लबों के अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Share This Article