11 सूत्री मांगों पर विचार नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन : भागीरथ

Rahul K
By Rahul K
  • बीसीसीएल प्रबंधन के समक्ष रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शक्ति चौक से विशाल महारैली निकाली गई। रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ध्रुव महतो और भागीरथ रवानी ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस शक्ति चौक से नया मोड़ होते हुए लोयाबाद होते हुए करकेंद, केदुआ होते हुए नेपाल रवानी चौक गोधर तक मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे ध्रुव महतो, भगीरथ महतो व डालू राम महतो ने शक्ति चौक स्थित शहीद शक्ति नाथ महतो के आदमकद प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर अर्पित किए।

सिजुआ क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय व कतरास क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में 11सूत्री मांग पत्र को सौंपा। तत्पश्चात तेतुलमारी, पांडेयडीह, नयामोड, लोयाबाद, केन्दुआ, करकेन्द होते हुए गोधर के कुसुंडा क्षेत्रीय महाप्रबंधक के मुख्य गेट के समीप सभा को संबोधित करते हुए ध्रुव महतो ने कहा कि हमारी 11 सूत्री मांग को यदि पूरी नहीं होती है तो 15 दिन बाद बीसीसीएल के ट्रांसपोर्टिंग कार्य का चक्का जाम करेंगे। रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कार्यकतार्ओं ने अपने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में पहल करने के लिए सैकड़ों समर्थको के साथ कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर भगीरथ रवानी के नेतृत्व में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर महाप्रबन्धक कुसुंडा क्षेत्र संख्यां 6 को ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता भगीरथ रवानी तथा संचालन रमेश रवानी ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभाध्यक्ष भगीरथ रवानी ने कहा कि मोर्चा के द्वारा पिछले दिनों अपनी सारी समस्यायों एवं मुख्य धारा से जुड़े बातों को विस्तार पूर्वक मांग रखी गई थी,जिस पर आजतक क्षेत्रीय प्रबंधन एवं कोलयरी प्रबंधन द्वारा 11 सूत्री मांगों पर कोई भी उचित करवाई नही हुई। हमारी मानवो को नजरंदाज कर बीसीसीएल प्रबंधन मात्र अपनी मनमानी कर रही है उन्होंने कहा कि हम हमलोग का सब्र टूट गई है यदि हमारी मांग को पूरी नहीं होती है तो बीसीसीएल के एक छटाक कोयला उठने नहीं देगे।जल्द से जल्द हमारी मांगे को पूरी करे। उन्होंने कहा कि पुन: आपके समक्ष 11 सूत्री मांग पत्र कार्यालय में दे रहा हूँ हमारी मांगों पर 15 दिनों के अंदर सकरात्मक विचार कर मोर्चा के साथ बैठक सुनिश्चित कर मांग पत्रों पर उचित वार्ता कर इस जटिल समस्या का समाधान करने की कृपा करें।

अन्यथा मोर्चा से समय रहते वार्ता कर समस्या का समाधान नही किया गया तो मोर्चा किसी भी प्रकार का आंदोलन छेड़ने को बाध्य होगी। जिसकी सारी जबाबदेही बीसीसीएल प्रबन्धन की होगी। कार्यक्रम के मौके पर मुख्य रूप से भगीरथ रवानी, ध्रुव महतो, राजू रवानी, रमेश रवानी,डालु महतो, नरेश महतो, छूटू लाल सोरेन, वीरेंद्र किस्कु, फूलचन्द महतो, कार्तिक महतो, अम्न चन्द महतो, गोविंद मांझी, झंडू महतो, सुरेश किस्कु, खलील अंसारी, बसंत चौहान, रविन्द्र राम, बद्री रवानी, अरुण हेंब्रम इत्यादि के अलावे मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article