सिटी पोस्ट लाइव
बरही । बरही प्रखंड अंतर्गत बेंदगी पंचायत की सड़कें आजादी के 77 वर्षों बाद भी जर्जर हालत में हैं। पंचायत भवन तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर एनएच-31 से पंचायत भवन तक की सड़क की हालत बेहद खराब है और तालाब के पास पुलिया टूट जाने के कारण यहां किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सड़क की दुर्दशा के कारण ग्रामीणों को अपने ही पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए दूसरे पंचायतों का रास्ता लेना पड़ता है।
जहां सामान्यत: पंचायत भवन तक की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है, वहीं अब ग्रामीणों को 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। यह स्थिति न केवल समय की बबार्दी करती है बल्कि ग्रामीणों के लिए आर्थिक और शारीरिक परेशानी का कारण भी बन रही है। तालाब के पास का पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, और बारिश के मौसम में यहां दुर्घटनाओं का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। पुलिया के टूटने के बाद से यहां के लोगों का आवाजाही करना बेहद मुश्किल हो गया है। सड़क मरम्मत के लिए आरईओ ग्रामीण कार्य विभाग से फाइल पास हो चुकी है, लेकिन अब यह फाइल रांची सचिवालय में अटकी हुई है।
ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस बार सड़क मरम्मत का काम शुरू होगा, लेकिन प्रक्रिया में देरी के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। बेन्दगी पंचायत के मुखिया सिकंदर राणा इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभागों से कई बार अनुरोध किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण वे बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन के अलावा विधायक व सांसद से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क और पुलिया की मरम्मत करवाई जाए।