चुनावी नतीजों से पहले सबने किया जीत का दावा.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के  चुनाव रिजल्ट आज से सामने आने लगेगें. रिजल्ट से पहले नेताओं ने  अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने ही पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया. BRS का भी एग्जिट पोल के उलट दावा है कि लगातार तीसरी बार वो सरकार बनाएगी.राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. तेलंगाना में बीआरएस तो मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता पर काबिज है.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उनकी बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के प्रति प्यार और विश्वास, केंद्र और राज्य की योजनाओं, मध्य प्रदेश के अभूतपूर्व विकास के कारण बीजेपी को कहीं ज्यादा सीट मिलेंगी. पूर्व सीएम कमलनाथ भी अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि  ‘जनता का इंतजार खत्म होगा. अराजकता और भ्रष्टाचार से छूट मिलेगी. राजस्थान को कांग्रेस की इस लूट वाली सरकार से अब मुक्ति मिलेगी.


छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव का दावा है कि  बीजेपी को जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिला है. जनता कांग्रेस के कुशासन से छुटकारा पाना चाहती थी. आज बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेग. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ध्रुवीकरण को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पांच साल ही नहीं बल्कि आगे भी सरकार चलाने का है.’

Share This Article