अपने अध्ययन के माध्यम से योग्य नागरिक बनें विद्यामंदिर के भैया/बहनें : प्रो. रणवीर नंदन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर फुलवारी श्री द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधान परिषद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. रणवीर नंदन, भारती शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा, विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामबालक प्रसाद, और स्थानीय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य श्रीमती सुसुम यादव ने आगंतुकों का परिचय और स्वागत किया।

अपने उद्घाटन भाषण में प्रो. रणवीर नंदन ने कहा कि इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले सभी भैया/बहनें पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि वे योग्य नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि आप सभी भविष्य के भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे, और आपके प्रयास से हमारा देश पूरी दुनिया में आदर्श बनकर उभरेगा।

प्रदूषण और पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव को दूर करने के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि विद्या भारती भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार का कार्य कर रही है और शिक्षा में नैतिक मूल्यों को समाहित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के नामांकन को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अगर हम भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं, तो हमें अपने बच्चों को सोच-समझकर शिक्षा दिलवानी चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छोटे-छोटे भैया/बहनों ने रंगमंचीय प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर यूट्यूबर/पत्रकार मनीष कश्यप, अरुण कुमार, प्रमोद पांडे, राजकुमार दुबे, रवि प्रकाश, सहजानंद प्रकाश, संजीव जी, अनिल जी, शंकर प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार और सात्यकि चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् के गान के साथ हुआ।

Share This Article