गया: घूस लेते बीडीओ गिरफ़्तार

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार के गया के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल रंजन कुमार को 70 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल रंजन कुमार को 70 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने दबोच लिया। गया सदर अनुमंडल शिकायत निवारण कार्यालय के समीप से बीडीओ को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल रंजन कुमार को निगरानी विभाग अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने गिरफ़्तार किया है।

70 हजार रुपए के साथ रंगे हाथ रिश्वत लेते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव से बीडीओ राहुल रंजन योजना के नाम पर पैसे मांग रहे थे। रणधीर यादव ने इसकी शिकायत अन्वेषण ब्यूरो से की। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और बीडीओ राहुल रंजन को दबोच लिया।

फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गया सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के समीप से गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article