अंतिम चरण में ‘बदलो बिहार महाजुटान’ का प्रचार

आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने उदवंतनगर प्रखंड के कई गांवों में की बैठक

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

आरा। बदलो बिहार महाजुटान की सफलता को पुख्ता करने के लिए गांव-गांव में बैठकें, दीवार लेखन और प्रचार यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। सांसद और विधायक क्षेत्र में कैम्प लगाए हुए हैं और लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकें आयोजित कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने उदवंतनगर के विभिन्न गांवों जैसे सासाराम, गजराजगंज, कारीसाथ, नवादावेन, मिल्की, बामपाली, बड़कागांव, जयनगर, सरथुआ, खरौनी, बाजारटोला, चक्रदह, सुरनी, कसाप, वीरमपुर और एडौरा में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस बैठक में सुदामा प्रसाद के साथ शिवमंगल यादव, निरंजन केसरी, अजय गांधी, अभय सिंह, क्यामुद्दीन, संतोष सिंह, संजय सिंह, हरिभजन बिंद, योगेन्द्र पासवान, राजेन्द्र राम और राजेश्वर राम भी मौजूद थे।

इस मौके पर सुदामा प्रसाद ने कहा कि पिछली लोकसभा चुनाव में आपने चटानी एकता का परिचय देते हुए शानदार जीत हासिल की। इसके परिणामस्वरूप आज लोकसभा में आपकी आवाज और मुद्दे की गूंज सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश जी की सरकार पिछले 20 साल से है, लेकिन विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाने के बावजूद गरीबों को 5 डिसमिल जमीन या पक्का मकान नहीं मिला। यहां तक कि प्रखंड़ों में कोई काम बिना पैसे दिए नहीं हो रहा है। क्या यही न्यायपूर्ण विकास है?

सुदामा प्रसाद ने कहा कि 2 मार्च को महाजुटान के तहत जनता का राज स्थापित करने के लिए एकजुट हो रहे हैं। अब समय आ गया है कि नीतीश जी को गद्दी छोड़नी होगी क्योंकि जनता जाग चुकी है। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि जिस तरह आपने एक-एक वोट देकर चुनाव जीता, उसी तरह अपने परिवार के साथ बदलो बिहार महाजुटान में शामिल होने के लिए पटना चलें। इसके साथ ही बदलो बिहार महाजुटान के प्रचार के लिए गांवों और चट्टी-बाजारों में जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रचार यात्रा निकाली गई, जिसे पार्टी के जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने झंडा दिखाकर रवाना किया।

Share This Article