भरोसा: रिज़ल्ट से दो दिन पहले ही पिता ने बांट दी मिठाई, फिर बेटी बनी जज

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: विश्वास हो, तो ऐसा कि रिज़ल्ट आने से दो दिन पहले ही कोई पिता मिठाई बांट दे और बेटी भी पिता के विश्वास को टूटने न दे और बिहार राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा में पूरे राज्य में आठवां स्थान प्राप्त करे। यह कहानी है बिहार के भोजपुर के बबली यादव की। बबली यादव ने बिहार राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा में पूरे राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया है। वह पहले प्रयास में ही टॉप टेन में जगह बनाने वाली युवा जज बन गई हैं।

कहा जाता है कि अगर किसी इंसान में दृढ़ नायकत्व और मेहनत की भावना हो, तो वह किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। बबली यादव, जो भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के श्रीपुर गांव की निवासी हैं, ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की। बबली के पिता धर्मेंद्र कुमार यादव, जो एक शिक्षक हैं, और उनकी मां डॉक्टर नीलम सिंह, आरा के सहजानंद कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

बबली की प्रारंभिक शिक्षा आरा के डीएवी स्कूल से हुई थी और फिर उन्होंने पार्क माउंट पब्लिक स्कूल नोएडा पटना से इंटरमीडिएट किया। चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री प्राप्त करने के बाद, 2023 में पटना यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की।

बबली के पिता ने दो दिन पहले ही यह अनुमान लगा लिया था कि बेटी परीक्षा में सफल होगी। इसलिए उन्होंने रिजल्ट आने से पहले ही मिठाइयां बांट दी थीं। परिणाम के बाद बबली ने यह साबित कर दिया कि पिता का उन पर जो विश्वास था, वह बिलकुल सही था।

 

Share This Article