सिटी पोस्ट लाइव
भोजपुर। आरा-सलेमपुर मार्ग पर धोबहा थाना क्षेत्र के बाघी पाकड़ गांव मोड़ के पास सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ।सड़क किनारे खड़ी एक एएनएम को तेज रफ्तार और अनियंत्रित ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाते समय उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी रमेश सिंह की 46 वर्षीय पत्नी उषा कुमारी के रूप में हुई है। वह वर्ष 2007 से नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बहिरो मोहल्ले में अपने मकान में रह रही थीं। पेशे से एएनएम, उषा कुमारी वर्तमान में बाघी पाकड़ पंचायत के शुक्लपुर गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत थीं।
साथ काम करने वाली एएनएम शांति कुमारी के अनुसार, उषा कुमारी शुक्लपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र से टीकाकरण अभियान के लिए निकली थीं। जब वह बस से उतरकर सड़क किनारे खड़ी थीं, तभी एक तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद शांति कुमारी ने उन्हें आरा शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। बताया जाता है कि उषा कुमारी ने 2002 में एएनएम पद पर नौकरी शुरू की थी। उनके तीन बेटे – अमन कुमार, आकाश कुमार और अमित कुमार हैं। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है, और घर के सभी सदस्य सदमे में हैं।