सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । जिला के कुछ चुनिंदा होमगार्ड जवानों के अनर्गल आरोप पर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों महिला व पुरुष जवानों ने संयुक्त रूप से बोकारो उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि बोकारो जिला के वैसे गृह रक्षक जिन्हे गलत कार्य करने के कारण विभाग ने 6 महीना के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है, वैसे गृह रक्षक जिला कार्यालय के विरुद्ध बेबुनियाद एवं मनगढ़ंत आरोप लगाकर दिग्भ्रमित करने का प्रयत्न कर रहे हैं।
जबकि सभी होमगार्ड जवानों को नियमानुसार कर्तव्य वितरण किया जाता है । साथ ही होमगार्ड जवानों से किसी भी अधिकारी / कर्मी/ गृह रक्षक के द्वारा कभी भी ड्यूटी देने के एवज में रिश्वत का मांग नहीं किया गया है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व एक अखबार में यह खबर प्रकाशित हुआ था कि बोकारो जिला के होमगार्ड जवान नीतीश व चिंता के द्वारा ड्यूटी दिलाने के नाम पर रिश्वत लिया जाता है। लेकिन यह आरोप पूरी तरह से गलत है. कोई भी होमगार्ड जवानों से कभी भी ना तो नीतीश और ना ही चिंता के द्वारा रुपए की मांग की गई है।
लेकिन कुछ वैसे होमगार्ड के जवान है जो मनचाहा ड्यूटी पाने के लिए जिला कार्यालय पर अनावश्यक दबाव बनाते है। जब उनकी बात जिला कार्यालय के द्वारा नहीं मानी जाती है तब जाकर यह लोग उल्टा सीधा आरोप लगाते हैं। उन्होंने बताया कि बोकारो जिला के होमगार्ड जवान निरंजन प्रसाद सिंह, संजय सिंह एवं मंटू सिंह के द्वारा होमगार्ड जवानों पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि जिला कार्यालय के अधिकारी/ कर्मी / गृह रक्षक के विरुद्ध भवदीय को लेटर लिखकर दिजिए की ड्यूटी देने के एवज में रिश्वत का मांग किया जा रहा है। इनके द्वारा कहा जा रहा है कि अगर हम लोगों की बात नहीं मानोगे तो तुम लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इनके इस कार्य से हम लोग काफी भयभीत हैं ।
उन्होंने उपायुक्त से निवेदन करते हुए उपरोक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। इस बैठक में झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी, बोकारो जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार द्विवेदी, जिला कमेटी सलाहकार भास्कर पांडे ,जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उमेश कुमार पांडे, अजय कुमार, संजीव कुमार, सूरज कुमार, मुन्ना कुमार सिंह, दीपक कुमार झा ,प्रमोद कुमार पाल तथा अन्य जिला कमेटी के सभी सदस्य सम्मिलित हुए।