City Post Live
NEWS 24x7

संपति 16 करोड़, देनदारी 302 करोड़, लड़ रहे हैं चुनाव.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : आजकल बिना पैसे के  चुनाव लड़ना संभव नहीं.चुनाव पैसे का खेल बन चूका है. लेकिन झारखण्ड चुनाव में कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जिन पर अरबों के कर्ज हैं. पलामू जिले की पांकी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बिनोद कुमार के ऊपर 302 करोड़ रुपए का कर्ज है. यानी उसकी देनदारी 302 करोड़ रुपए की है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि यह विवादित देनदारी है.बिनोद कुमार ने  अपनी कुल संपत्ति 16 करोड़ रुपए घोषित की है.

 

देनदारी घोषित करने वाले विनोद कुमार इकलौते उम्मीदवार हैं. पहले चरण में झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ रहे 682 उम्मीदवारों में 329 ने अपनी देनदारी घोषित की है, लेकिन, बिनोद कुमार की संपत्ति और देनदारी में बहुत बड़ा अंतर है.दुसरे उम्मीदवार हैं नवीन जायसवाल जिनकी देनदारी बनोद कुमार के बाद सबसे अधिक है. नवीन जायसवाल हटिया विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति 18.42 करोड़ रुपए घोषित की है. नवीन जायसवाल ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उन पर 8 करोड़ रुपए की देनदारी है.

 

पूर्वी सिंहभूम जिले की जमशेदपुर पर्व विधानसभा सीट शिवशंकर सिंह तीसरे उम्मीदवार हैं. शिव शंकर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 25.32 करोड़ रुपए घोषित की है. उन पर 4.55 करोड़ रुपए की देनदारी घोषित की है.अब सवाल उठता है कि ये नेता चुनाव जीतकर क्या करनेवाले हैं.क्या उन्हें उम्मीद है कि चुनाव जीत जाने के बाद वो देनदारी से मुक्त हो जायेगें?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.