सिटी पोस्ट लाइव
बक्सर। बक्सर में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता अश्विनी चौबे ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने का सपना वे लोग देख रहे हैं, जिनके शासनकाल में महिलाओं की स्थिति दयनीय हो गई थी। माताएं और बहनें अपने बेटों व भाइयों की सुरक्षित घर वापसी के लिए आंचल फैलाकर प्रार्थना करती थीं। अश्विनी चौबे ने विपक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि इनके डीएनए में ही भ्रष्टाचार समाया हुआ है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि अगर युवा चेहरे की बात आती है तो निशांत मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं, क्योंकि वे एक पढ़े-लिखे और सक्षम व्यक्ति हैं। गौरतलब है कि अश्विनी चौबे बक्सर में होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया और बिहार की राजनीति को लेकर तीखे बयान दिए।