ये मामा और साला टैक्स वाले लोग, तेजस्वी को अशोक चौधरी का जवाब

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के डीके टैक्स वसूली पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके नेताओं को बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके समय में ‘मामा टैक्स’ और ‘साला टैक्स’ वसूला जाता था। जिसके बाद इन्हें जेल की हवा खानी पड़ी। अशोक चौधरी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, ये लोग चरवाहा विध्यालय वाले लोग है। जा रंगदारी टैक्स, डॉक्टर का आपहरण आदि करते थे।

चौधरी ने तेजस्वी पर जमकर हमला करते हुए यह भी कहा कि बिहार में हो रहे विकास और प्रगति से ये लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में बिहार सबसे तेज गति से विकास कर रहें है। अशोक चौधरी ने आगे कहा, “जो लोग बिहार में प्रगति देख नहीं पा रहे, वही नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ को ‘दुर्गति यात्रा’ कहते हैं। उन्हें अपने समय को याद कर लेना चाहिए, उनके शासन में क्या हो रहा था।” इसके साथ ही, अशोक चौधरी ने इंडिया अलायंस को लेकर भी अपनी टिप्पणी की और कहा कि यह एक ‘नेचुरल अलायंस’ नहीं है, जिसके कारण दिक्कतें आ रही हैं।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल द्वारा बिहारियों पर की गई टिप्पणी का भी विरोध किया और कहा कि इसका परिणाम दिल्ली में इन नेताओं को भुगतना पड़ेगा। तेजस्वी यादव ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद हैं। तेजस्वी ने कहा कि अशोक चौधरी इस मुद्दे को जानबूझकर तूल दे रहे हैं ताकि बिहार के मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर हमला किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में डीके टैक्स चल रहा है। नीरज कुमार ने आगे कहा, “तेजस्वी यादव जी, नीतीश कुमार का बिहार में किया गया काम ही बोलता है, और यही वजह है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। आप जिस प्रकार की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, उससे यह साफ़ पता चलता है कि आपकी आवाज से आतंकवादी राज का राजनीतिक गंध आ रही है।”

Share This Article