अंबेडकर विवाद पर अरविंद केजरीवाल ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर के अपमान पर गहरी चिंता जताई है। पत्र में केजरीवाल ने कहा कि, “आपने भी सुना होगा कि किस तरह से अमित शाह ने अंबेडकर का अपमान किया है और प्रधानमंत्री ने इस बयान का समर्थन किया है। अब आप समझ सकते हैं कि देश में किस तरह की परिस्थितियाँ बन रही हैं।”

केजरीवाल ने आगे लिखा, “इस बयान से करोड़ों लोगों की आस्था आहत हुई है।” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा, “लोग चाहते हैं कि इस बयान के बाद आप गहराई से सोचें और इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें।” अरविंद केजरीवाल का इस पत्र के माध्यम से यह संदेश है कि वह चाहते हैं कि नीतीश कुमार भारत सरकार द्वारा दिए गए समर्थन पर गहराई से विचार करें। हालांकि, पत्र में इस बात का सीधे तौर पर उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन पत्र का सार यही है कि यह मुद्दा गंभीर और विचारणीय है। 

भावनाएं हुई आहत

केजरीवाल ने आगे लिखा, “बाबा साहेब अंबेडकर, जिन्हें कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा ‘Doctor of Laws’ से सम्मानित किया गया था, जिन्होंने भारत के संविधान की रचना की और समाज के सबसे वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने का सपना देखा, उनके बारे में ऐसा बयान देने का बीजेपी को साहस कैसे हुआ? इस बयान ने देशभर में करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। बयान देने के बाद अमित शाह ने माफी मांगने के बजाय अपने शब्दों को सही ठहराया।”

देश की आत्मा

केजरीवाल ने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह के बयान का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया। इससे जले पर नमक छिड़कने जैसा काम हुआ। लोगों को अब यह महसूस होने लगा है कि जो बाबा साहेब का सम्मान करते हैं, वे बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते। बाबा साहेब सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हमारे देश की आत्मा हैं। बीजेपी के इस बयान के बाद अब लोग चाहते हैं कि आप इस मुद्दे पर गहराई से विचार करें।”

Share This Article