सिटी पोस्ट लाइव
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद और चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया। अरुण भारती से जब पूछा गया कि पशुपति पारस मकर संक्रांति पर बड़ा भोज आयोजित कर रहे हैं, जिसमें कई लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, तो उन्होंने साफ कहा, “सवाल ही पैदा नहीं होता। जब उन्होंने परिवार को तोड़ा था, तो आपको क्या लगता है, वह हमें निमंत्रण देंगे? हमें कोई निमंत्रण नहीं मिला।”
अरुण भारती ने बीपीएससी के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी और कहा कि इस पर सरकार को छात्रों से बातचीत करनी चाहिए, और वह पूरी तरह से छात्रों के समर्थन में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर का अनशन पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। तेजस्वी यादव के बयान पर अरुण भारती ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी यादव ने बिहार में “डीके टैक्स” चलने की बात कही थी, जिस पर अरुण भारती ने तंज कसते हुए कहा, “उन्हें अपने माता-पिता के समय के बारे में भी जानना चाहिए था कि तब कौन सा टैक्स था और कौन सरकार चला रहा था। अगर वह विपक्ष में हैं, तो यही बोलेंगे, लेकिन उन्हें एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।”
अरुण भारती ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूरी मजबूती से चल रही है और भविष्य में भी यह सरकार कायम रहेगी। उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर भी कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लालू यादव और राबड़ी देवी को लेकर तेजस्वी को और भी सच बोलने की जरूरत है।