सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार अगले पांच साल में 3393 टोलों, बसावटों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नल जल योजना पर 4706 हजार करोड़ रूपये खर्च करेगी. भू-जल गुणवत्ता से प्रभावित 7326 बसावटों और टोलों में हर घर तक नल का जल योजना (Har Ghar Nal Ka Jal Yojana) को पहुंचाने का निर्णय लिया है.शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) में इस प्रस्ताव को स्वीकृत दी गई.
मंत्रिमंडल विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ के अनुसार 16426 वार्ड में 3393 टोले व बसावट हैं जहाँ शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है. 30207 वार्डों के 7326 में बसावटें ऐसी हैं जहांतक अभी नल का जल योजना नहीं पहुंची है.इन वार्डों में अगले पांच वर्ष तक योजना का परिचालन व रखरखाव के लिए नल का जल योजना स्वीकृत की गई है. जिस पर पांच वर्षों में कुल 4706.18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
Comments are closed.