सिटी पोस्ट लाइव ; पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन ने पहली बार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. गुरुवार को आनंद मोहन नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे. दोनों के बीच 20 मिनट तक बातचीत हुई है.ठाकुर विवाद के बाद भी आनंद मोहन की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहली मुलाकात है. मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में कई मायने निकाले जा रहे हैं.गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में ठाकुर का कुआं कविता पढ़ी थी. इसके बाद आनंद मोहन के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद ने मोर्चा खोला था. विवाद बढ़ा तो राजद सुप्रीमो और तेजस्वी यादव मनोज झा के साथ खड़े हुए और चेतन आनंद और आनंद मोहन को नसीहत भी दी थी. इसके बाद आनंद मोहन की सीएम नीतीश से मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं.
जातीय गणना के आंकड़ों को लेकर भी सीएम से पूर्व सांसद की बातचीत हुई है. मुलाकात से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जाति आधारित गणना को लेकर बिहार सरकार की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि गणना करवाकर सरकार ने अच्छा काम किया है. हालांकि, इसमें कुछ त्रुटियां है, जिसे सुधारने की जरूरत है. जाति आधारित गणना, आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति को देखते हुए की जानी चाहिए थी, इसमें कुछ चूक हो गई.