City Post Live
NEWS 24x7

अमित शाह पार्टी नेताओं को दे गये चुनाव का मंत्र.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : 

मुसलमानों का वोट भले ही भाजपा को न मिले, लेकिन यादव बिरादरी के कुछ वोट की आशा रखनी ही होगी. वोटिंग पैटर्न में यादवों को मुसलमानों के समतुल्य नहीं मानना है.जन-अपेक्षाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले की तरह खरे नहीं उतर रहे.नेतृत्व को लेकर विपक्ष में अनबन बढ़ने की आशंका है. यह भाजपा के पक्ष में जाएगा.विधान मंडल में महिला और मांझी के संदर्भ में नीतीश की अप्रिय टिप्पणी  भी काम आयेगी.इस बैठक में नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई गई और विधान मंडल की अप्रिय टिप्पणी भी उसी की परिणति बताई गई.

इस बैठक में ये तय हुआ कि  चुनावी तैयारी पहले की तरह जारी रहेगी और अपेक्षा के अनुरूप उसमें समय-समय पर परिर्वतन होता रहेगा. केंद्रीय कार्यक्रम, लोकसभा प्रवास कार्यक्रम आदि की गति को तेज होगी.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार तीसरी चुनावी जीत के लिए शाह बिहार विजय को अत्यंत आवश्यक बता गए हैं. अपेक्षाकृत कठिन प्रतीत होने वाले लोकसभा क्षेत्रों में उन्होंने पार्टी नेताओं को विशेष प्रयास का निर्देश दिया है.उन्होंने समझाया है कि पिछली जीत के समय नीतीश कुमार भाजपा के साथ थे. जीतन राम मांझी व उपेंद्र कुशवाहा को साथ लेकर नीतीश की कमी की भरपाई का प्रयास है, लेकिन लोजपा के दोनों (पशुपति कुमार पारस व चिराग) धड़ों में सामंजस्य की कठिन चुनौती है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.