1.
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर पटना यूनिवर्सिटी में कुलपति कार्यालय के नजदीक छात्रों का धरना प्रदर्शन का मामला.हंगामा कर ले छात्रों की पुलिस के साथ झड़प पुलिस ने किया जमकर लाठी चार्ज . एक दर्जन छात्र घायल पीएमसीएच में भर्ती. भारी संख्या में पुलिस फोर्स को पटना यूनिवर्सिटी भेजा गया. छात्र संगठन विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस वहां पहुंची अब पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई उसके बाद जमकर पुलिस ने वहां लाठी चार्ज कर दिया जिसमें एक दर्शन से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं. कई छात्र का सर फटा है सभी को pmch में भर्ती कराया गया है . जिसमें एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है .
2.
बिहार के मुख्य सचिव ने राज के डीजीपी को बिहार में बढ़ रहे अपराधी घटनाओं पर कड़ा निर्देश दे दिया है. बिहार में बढ़ रहे अपराधी घटना और साइबर फ्रॉड में डिजिटल अरेस्ट की घटना पर मुख्य सचिव गंभीर हो गए हैं. मुख्य सचिव ने बड़े आपराधिक संगठन के खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई करने और डिजिटल अरेस्ट करने वाले साइबर फ्रॉड के खिलाफ नई तकनीक से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.. अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस अब सीधे पब्लिक का सहारा लेगी.पुलिस सीधे आप पब्लिक से डे डे संपर्क स्थापित करेगी इसको लेकर के जल्द निर्देश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव ने राज के डीजीपी और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपराधी और अपराधी संगठन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें साथ ही बड़े साइबर फ्रॉड करने वाले साइबर अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
4.
पटना में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. केंद्रीय जीएसटी के छापेमारी में यह पूरा खुलासा हुआ है.फर्जी कंपनी बना करोड़ों की टैक्स चोरी मामला .CGST ने की छापेमारी.पटना के आरपीएस मोड़ के पास जेन एक्स अपार्टमेंट समेत दो ठिकानों पर CGST की टीम ने की छापेमारी .छापेमारी के दौरान मित्तलटेक स्टील एंड सीमेंट कंपनी के मालिक कुणाल कुमार के ठिकानों पर ली गई तलाशी .जेन एक्स अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 602 में मित्तल टेक स्टील एंड सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है कार्यालय जिसके मालिक है कुणाल कुमार .इस कंपनी के माध्यम से इनपुट टैक्स क्रेडिट ITC के माध्यम से करोड़ो रुपये की टैक्स चोरी का चला है पता .कुणाल कुमार करीब दो दर्जन फर्जी / खोखा कंपनियों का निदेशक भी है .जिनके जरिए करोड़ों रुपये की ITC में हेराफेरी करके 60 करोड़ रु…
5.
पटना के फुलवारी थाने के नजदीक एक युवक के द्वारा शरीर में आग लगाए जाने मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में जांच शुरू की गई है अपने पत्नी से प्रताड़ित था और थाने में लगातार गुहार लगा रहा था लेकिन सामने यह आया है कि थाने के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से परेशान होकर उसने थाने के नजदीकी शरीर में आग लगा दी आनंन फ़ानन में पुलिस वाले ने किसी तरीके से उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है . इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है आखिर मामला क्या है क्या कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही है या नहीं है.
6.
DGP आलोक राज के निर्देश पर पूरे बिहार में चलाया गया विशेष सुरक्षा जाँच अभियान .अभियान के दौरान के विरुद्ध मंगलवार की रात्रि की गई सघन वाहन चेकिंग अभियान .मंगलवार को रात 9 से 11 बजे के बीच राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया .इस दौरान लगभग 2 लाख 66 हजार वाहनों को चेक किया गया तथा इस क्रम में 128 वाहनों को जप्त करते हुये लगभग 49 लाख रुपये फाइन किए गए। साथ ही 541 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।राज्य के सभी जिलों में चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में की गई .कुल चेक किए गए वाहनों की संख्या लगभग 2,66,000.कुल जब्त वाहनों की संख्या 128.जुर्माना की राशि लगभग 48,98,000/-.गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या- 541,बरामदगी-आग्नेयास्त्र में 11,कारतूस – 76,देसी कट्टा है.
7.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और पूर्व विधायक गुलाब यादव मनी लॉन्ड्रिंग का मामला . पूछता कर जांच में बड़ा खुलासा कोड वर्ड से होता था पैसे का भुगतान. Ed एस सर के कोड़ का राज जानने में लगी हुई है . एजेंसी इस मामले में गिरफ्तार देवेंद्र सिंह आनंद और विपुल बंसल से पूछताछ में इस बात का खुलासा करने में लगी है कि आखिर इस मामले में एस सर कौन है इसका राज क्या है . एजेंसी को जांच के दौरान यह इनपुट मिले थे इस इनपुट पर इन दोनों से पूछता चल रही है कि करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट कहां हुआ कैसे हुआ और किस तरीके से हुआ . इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कोड वर्ड से पैसे का भुगतान होता था .कोड वर्ड से पैसे की लेनदेन की बात सामने आई अब उसे में लगातार पूछताछ चल रही है अब एजेंसी इस कोड वर्ड का पता करने में लगी है .
8.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने झारखंड और महाराष्ट्र में एग्जिट पोल प्रकार की हम लोगों को पहले से पता है कि दोनों जगह एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि आप एग्जिट पोल की बात कर रहे हैं हमें पहले से पता है कि सरकार बनेगी कांग्रेस के द्वारा सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सपना देखने दिए कांग्रेस का काम ही है सपना देखना. लालू यादव के द्वारा यह दावा किया जाने पर की हमारी सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि लालू जी के बारे में आपको पता है लालू जी मस खड़ा करते हैं .बाइट. ललन सिंह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जाना चाहता है उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में जो आया है वह एक अलग स्थान है लेकिन हम लोग पूरी तरीके से exact पोल में विश्वास करते हैं और exact पोल का मतलब है कि हमारी सरकार बनेगी.
9.
आशीष कुमार सिंह कदम कुआं थाने के दरोगा अमित कुमार और सिपाही से बृद्ध दंपति के साथ मारपीट करने मामले में पटना पुलिस की विशेष टीम पूछताछ करेगी . पटना के एसएसपी के निर्देश पर पटना के सेंट्रल sp नेतृत्व में टीम बनाई गई है यह टीम अब डीएसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी को बुलाकर उससे पूछताछ करेगी. इस मामले में सीसीटीवी भी सामने आया था जिसमें कदम कुआं थाने का दरोगा अमित कुमार और पुलिस का जवान दंपति के साथ मारपीट कर रहा है. मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच का आदेश हो गया है और डीएसपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी को बुलाया गया है और जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी संभव होगा तो उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है और आने वाले दिनों में उनके खिलाफ गिरफ्तारी भी हो सकती है.
10.
पटना मेट्रो निर्माण के दौरान दुर्घटना मामले की जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. निर्माण कंपनी के अधिकारियों के लापरवाही के कारण घटना हुई थी जांच रिपोर्ट का बड़ा खुलासा. जांच रिपोर्ट में निर्माण करने वाली कंपनी उसके बड़े अधिकारियों की पूरी लापरवाही सामने आई है और जिलाधिकारी को रिपोर्ट देर रात सौंप दी गई है . इस मामले में अब जिलाधिकारी पूरे मामले में सरकार को अनुशंसा करेंगे अधिकारी का खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा करेंगे. जांच रिपोर्ट में कहा क्या कि अधिकारियों ने मशीन की फिटनेस को लेकर कोई भी प्रमाण पत्र नहीं दिया नहीं कोई कागजात उपलब्ध कराया इसका सीधा मतलब है की मशीन अनफिट था उस काम कराया जा रहा था जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई. जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बाहर के मजदूर आए थे काम करने उनका कोई भी रजिस्ट्रेशन या अनुबंध नहीं कराया गया. जांच रिपोर्ट में यह भी अनुशंसा की गई है कि अधिकारियों ने कई कागजात मांगने के बावजूद भी नहीं दिए और सीधे मामले में लापरवाही के कारण यह पूरी घटना हुई है.
11.
आज बिहार को कोई तोहफा मिलने जा रहा है . सड़क निर्माण के क्षेत्र में बिहार को आज कई तोहफा मिलेगा . केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज गया आ रहे हैं गया में कई सड़क निर्माण की योजना का शिलान्यास भी करेंगे उद्घाटन भी करेंगे. हसनपुर बख्तियारपुर रजौली राज मार्ग का उद्घाटन करेंगे . नालंदा की देवी सराय बड़ी मठ के तीन पुल का उद्घाटन करेंगे. जबकि नवादा शहर के नवादा आरोबी का वह शिलान्यास करेंगे. मुद्देर जहानाबाद फोरलेन सड़क के चौरिकरण करने का वह शिलान्यास करेंगे. चकांद गया शहर फोरलेन चौड़ीकरण का शिलान्यास. रजौली से हरदिया तक की फोर लाइन सड़क का शिलान्यास . इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्री के साथ-साथ इलाके के सांसद सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है.
राजस्व भूमि सुधार विभाग ने 131 अंचल अधिकारी का वेतन रोक दिया है . राजस्व भूमि सुधार विभाग में 131 अंचल अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया है. कामकाज में प्रदर्शित नहीं होने और भ्रष्टाचार मामले को लेकर यह पूरी कार्रवाई की गई है 131 अंचल अधिकारी के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई. मंत्री दिलीप जायसवाल के निर्देश पर विभाग ने कार्रवाई की है इन 131 अंचल अधिकारियों के खिलाफ कई शिकायत मिली थी उसे पूरे मामले को देखते हुए वेतन पर रोक लगाई गई है. हाल के दिनों की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
12.
राज सरकार ने विशेष शाखा के एसपी और आईपीएस अधिकारी सुधीर पोरीका को बड़ी राहत देती है . राज सरकार ने उनके खिलाफ अवैध बालू के खनन मामले को लेकर मामला दर्ज किया था मामले की जांच सालों तक चली जांच के बाद यह पाया गया कि उनके खिलाफ जो मामला है उसमें कोई सबूत नहीं पाए गए उसके बाद राज सरकार ने उनके खिलाफ दर्ज हुए मामले को वापस ले लिया. अब राज सरकार ने बड़ी राहत देते हुए 2 साल तक यह निलंबित थे उनके वेतन का भुगतान भत्ते का भुगतान का निर्देश दे दिया गया है. 2 साल तक आईपीएस अधिकारी सुधीर निलंबित थे अब इनके 2 साल के वेतन और भत्ता भुगतान का निर्देश जारी कर दिया गया है.
Comments are closed.